लखीसराय जिले के तेतरहाट पुलिस ने शनिवार को शर्मा गांव से अवैध बालू के ट्रैक्टर के साथ हथियार लहराते हुए भागने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि आठ मई की सुबह शर्मा निवासी विभूति सिंह के पुत्र सत्यम कुमार सिंह ने पुलिस के ट्रैक्टर पर अवैध बालू ढोने एवं पुलिस को देखकर देसी कट्टा लहराने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.



सत्यम कुमार सिंह अवैध बालू लेकर भाग गया था. इस बीच उनके द्वारा अवैध हथियार लहराया गया था. पुलिस ने सत्यम के खिलाफ थाना में आठ मई 2025 को 84/25 के तहत सुसंगत धारा के साथ साथ आर्म्स एक्ट भी लगाया था. तब से वह फरार चल रहा था, पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.






Be First to Comment