Press "Enter" to skip to content

शारीरिक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जाए

खगड़िया शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित कोशी साइंस क्लासेज के सभागार में रविवार को शिक्षक संघ बिहार जिला इकाई बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने किया. जबकि मंच संचालन जिला सचिव अशोक यादव ने किया.

बैठक में शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही संघ की मजबूती पर बल दिया गया. शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि जो भी समस्याएं बैठक में समेकित की गई है, उसका समाधान पदाधिकारी से मिलकर ससमय किया जायेगा.

डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों का विरमन तिथि से ग्रेड पे दिया जाए, शिक्षकों को नियमावली के अनुसार कलमबद्ध प्रोन्नति का लाभ दिया जाए, ईपीएफ की राशि महीनों से अद्यतन नहीं हो पाया है, इसे यथाशीघ्र अद्यतन किया जाए.

सक्षमता वन से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों का वेतन निर्धारण यथाशीघ्र किया जाए. जीओवी मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों का वेतन भुगतान तीन महीने से लंबित है, उसे यथाशीघ्र भुगतान किया जाए. शारीरिक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जाए.

बीपीएससी एवं विशिष्ट शिक्षकों को 50 प्रतिशत डीए का भुगतान दिया जा रहा है. जबकि वेतनमान में डीए का भुगतान अन्य सभी शिक्षकों को तीन पर 53 प्रतिशत के अनुसार किया जा रहा है. इस विसंगति को भी दूर किया जाए.

बताया कि जिले के लगभग 100 शिक्षकों का एचआरएमएस पर ऑन वोडिंग लंबित है. जिसका यथाशीघ्र निराकरण किया जाए. लगभग सभी प्रखंडों में लंबित डीए एरियर का भुगतान अभिलंब किया जाए. अलौली बीआरसी द्वारा वेतन एडवाइज भेजने में प्रत्येक महीने लापरवाही के कारण देर होती है. जिसका तत्काल निराकरण किया जाए.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *