पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के वेस्ट और ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिवान, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, अरवल, जमुई, मुंगेर समेत 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में 5 और 6 मई को 40 से 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने के साथ मेघगर्जन और बारिश की संभावना है.


पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 मई को लेकर बताया कि कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान हवा कि गति 30 से 40 किमी/घंटा तक हो सकती है.



कल अधिकतम तापमान 34°C से 36°C के बीच रह सकती है. न्यूनतम तापमान 26°C से 28°C के बीच रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है.


मौसम विभाग के अनुसार, 7 मई के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है. बारिश की संभावना धीरे-धीरे कम होगी और तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.

खासकर पश्चिमी बिहार के इलाकों में लू चलने की संभावना जताई गई है, जिससे दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी महसूस होने लगेगी. कुल मिलाकर, 4 से 7 मई तक बिहारवासियों को मौसम से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन 7 मई के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है.
Be First to Comment