बिहार का मौसम फिर एकबार अपने सख्त तेवर में है. बिहार में लू की मार शुरू होने वाली है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार जाने लगा है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में प्रचंड लू की दस्तक दिख सकती है. अगले तीन दिनों तक आसमान अंगारे उगलेंगे. कई जिलों में ‘हीट वेव’ की चेतावनी जारी की गयी है.


बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, औरंगाबाद, अरवल, गया, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और जहानाबाद जिले के कई हिस्सों में तापमान अगले दो दिनों के अंदर 42 से 44 डिग्री तक रह सकता है. आद्रता 10 से 20 प्रतिशत रहने के कारण हीट वेव की स्थिति बने रहने की संभावना है.


जबकि पटना, बांका, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालंदा, नवादा और शेखपुरा में भी प्रचंड गर्मी पड़ेगी.



Be First to Comment