इंटर परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद नये सत्र के तहत स्नातक नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन का शिड्यूल अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

चार वर्षीय स्नातक कोर्स च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा। डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि नामांकन को लेकर जल्द ही कमेटी की बैठक बुलायी जायेगी।

कुलपति से निर्देश मिलते ही इस दिशा में तेजी से आगे की प्रक्रिया की जायेगी, ताकि समय रहते हुए छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जा सके। नये सत्र के तहत कॉलेजों में समय से पढ़ाई शुरू हो सके।

बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। सफल होने वाले छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई को लेकर तैयारी कर रहे हैं।
Be First to Comment