Press "Enter" to skip to content

सुसाशन की सरकार पर सवाल! एक ही घंटे के अंदर दो लोगों की ह’त्या, खेत में काम कर रहे किसान को मा’री गो’ली

खगड़िया:  बिहार में अपरा’धियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ कम होता हुआ नजर आ रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन ह’त्या, लू’ट, छि’नतई की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला खगड़िया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपरा’धियों ने एक घंटे के अंदर दो की ह’त्या कर डाली है। जिससे इलाकों में हड़’कंप मच गया है।

murder of ward member in khagaria bihar crime news today skt | बिहार:  खगड़िया में गोलियों से भूनकर वार्ड सदस्य की हत्या, पिता का सिर काटकर कोसी  में बहा गये थे अपराधी

 

दरअसल, खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडल में अप’राधी बेलगाम हो गए हैं। बद’माश लगातार आपरा’धिक घट’ना को अंजाम दे रही है। इसके बाबजूद पुलिस इनलोगों को नियंत्रण लगाने में सफल नहीं हो पा रही है। इसी कड़ी में अब जो मामला सामने आया है उसके मुताबिक कल रात भी बेखौफ बदमा’शों ने जिले के दो अलग- अलग थाना इलाके में एक घंटा के अंदर गो’ली मा’रकर और ला’ठी से पी’टकर दो लोगो की ह’त्या कर दिया है।

बताया जा रहा है कि पहली घ’टना परबत्ता थाना इलाके के सलारपुर गांव में हुई। जहां बद’माशों ने 55 साल के भवेश यादव को ला’ठी से पी’ट पी’टकर और गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दिया है। यह घट’ना तब हुई जब भवेश यादव अपने खेत से वाटर पंप लेकर अपने घर आ रहा था। इसी दौरान बदमा’शों’ ने पहले ला’ठी से हम’ला किया, फिर गो’ली मा’री। जिससे भवेश गं’भीर रूप से घा’यल हो गया। इसके बाद परिजन उपचार के लिए जख्मी को सदर अस्पताल ले जा रहा था ।लेकिन जख्मी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि रास्ते के वि’वाद को लेकर इस घट’ना को अंजाम दिया गया है।

इधर, दूसरी घट’ना पसराहा थाना इलाके के तेहाय गांव की है।जहां पुरानी रंजि’श में अज्ञात बद’माशों ने गो’ली मा’रकर 40 साल के पंकज शर्मा की ह’त्या कर दी है। बताया जाता है दो की सख्या में  पैदल आए बद’माशों ने पंकज पर तीन गो’लियां बरसाई। जिसमें एक गो’ली लगने से पंकज की मौके पर मौ’त हो गई। इससे पहले ही पसराहा थाना इलाके में ही बीते 17 जुलाई को अज्ञात बद’माशों ने सुबह-सुबह ‘गोलियों से भून कर एक युवक की ह’त्या किया था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *