Press "Enter" to skip to content

टीम इंडिया में जल्द ही दिखेंगे बिहारी क्रिकेटर

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की ओर से गेंदबाजों की खोज के लिए एक अभियान चलाया गया. इसके तहत स्टेट लेवल के लिए 20 गेंदबाजों का चयन किया गया है.

पिछले शनिवार (17 मई 2025) को पटना के मोईन-उल-हक स्टेडियम में कैंप लगाया गया था. यह आयोजन बीसीए द्वारा किया गया था. ईसमें करीब 4 हजार गेंदबाजों ने हिस्सा लिया था. इनमें से महज 20 गेंदबाज ही सिलेक्शन लिस्ट में शामिल हो पाएं.

एसोसिएशन को 20 प्रतिभाशाली गेंदबाजों में ही चमक दिखी. इस राज्यव्यापी चयन प्रक्रिया में बिहार के विभिन्य जिलों से करीब 4 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. इस चयन प्रक्रिया में भारतीय क्रिकेट के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सलिल अंकोला एवं कार्सन घावरी ने बीसीए के चयनकर्ताओं एवं कोचों के साथ निर्णायक भूमिका निभाई. इनकी सहायता से ही धारदार गेंदबाजों का चयन किया गया है.

सेलेक्ट हुए सभी गेंदबाजी काफी प्रतिभाशाली हैं. ऐसे ये अपनी गति, स्विंग, सीम, स्पिन और यॉर्कर के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम हो सकते हैं. चयन हुए गेंदबाजों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.

चयनित गेंदबाजों की सूची दो कैटेगरी में बनाई गई है. पहली सूची में फिरकी यानी स्पिन गेंदबाज शामिल हैं. जबकि दूसरी लिस्ट में तेज बॉलर्स शामिल हैं. फिरकी गेंदबाजों में अमित कुणाल (लेग स्पिन), अनमोल कुमार (लेग स्पिन), शुभम कुमार पाण्डेय (चाइना मैन), शिवम कुमार पाण्डेय (चाइना मैन), अमित राज (लेफ्ट आर्म स्पिन), ऋषु राज (लेग स्पिन), सागर सक्सेना (आफ स्पिन), मनीष कुमार (लेग स्पिन), आरव झा (आफ स्पिन), आदित्य सिंह (आफ स्पिन) और बादल कुमार (लेग स्पिन) शामिल हैं.

वहीं तेज गेंदबाजों की बात करें तो इनमें अनु राज, अमन आनंद, रंजीत कुमार, रिंकल तिवारी, अंकित चौधरी, अनुनय नारायण सिंह, राहुल कुमार, आदित्य कुमार और हनी कुमार सिंह शामिल हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *