बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन पवेलयर बनाया जाएगा. पीजी-थ्री छात्रावास के सामने खाली पड़ी भूमि पर पवेलियन का निर्माण होगा.

बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम इन निर्माण कार्यों को पूरा कराएगी. इसकी योजना तैयार कर ली गई है. कुलपति आवास परिसर में ही कुलपति सचिवालय भी बनेगा. यह भवन जी प्लस वन होगा.


निचले तल पर एक सेमिनार हाॅल बनाया जाएगा. इससे सटा एक प्रतीक्षालय होगा. ऊपरी तल पर कुलपति कार्यालय बनेगा. इसमें लिफ्ट भी लगाया जाएगा. पवेलियन निर्माण से खेलकूद की गतिविधियां बढ़ेंगी. मैदान में चाहरदीवारी भी बनाई जाएगी.


पीजी महिला छात्रावास में में खेलकूद के लिए रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन और वॉलीबाल कोर्ट बनाया जाएगा. इन निर्माण कार्याें पर कुल 2.61 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. विश्वविद्यालय के आवासीय क्वार्टर में पोखर के बगल में मंदिर के आसपास खाली जगह का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.


लाइब्रेरी के डिजिटलाइजेशन और कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण और सॉफ्टवेयर की खरीदारी पर छह करोड़ खर्च किए जाएंगे. पीजी विभागों के सभी शिक्षकों को एक-एक कंप्यूटर दिया जाना है. विकास पदाधिकारी डॉ जितेश पति त्रिपाठी ने बताया कि शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है.


Be First to Comment