खेलो इंडिया यूथ गेम्स में योगासन खेलों के दूसरे दिन बिहार के खिलाड़ियों ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. आर्टिस्टिक पेयर इवेंट के पुरुष वर्ग में बिहार के आयुष कुमार और सुधांशु कुमार की जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन के बल पर ब्रॉन्ज मेडल जीता.

राजस्थान के योगासन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. ऋतिक बिश्नोई और उज्ज्वल ने अपने अचंभित करनेवाले प्रदर्शन से निर्णायक अंकों में अव्वल स्थान प्राप्त किया. महाराष्ट्र के रोहन सुनील तायडे व अंश रूपेश मायेकर ने सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला.


मेडल सेरेमनी में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) के डिप्टी डायरेक्टर दीपक साहु व साई के हॉकी कोच विवेक चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को मेडल और शुभंकर गजसिंहा के प्रतीक चिह्न देकर उत्साहवर्द्धन किया.


योगासन खेलों के ट्रेडिशनल इवेंट की महिला वर्ग में तमिलनाडु के करूर की खिलाड़ी तनीशा सरवानन ने स्वर्ण पदक जीता. पश्चिम बंगाल की अनुष्का चटर्जी ने रजत और मध्यप्रदेश की रिया ने कांस्य पदक हासिल किया. इस इवेंट में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और प्राप्त अंकों का अंतर कम रहा.


तमिलनाडु की तनीशा एस को 62.42 अंक, पश्चिम बंगाल की अनुष्का चटर्जी को 60.92 अंक और मध्यप्रदेश की रिया को 60.58 अंक प्राप्त हुए. मगध विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ सुदर्शन राय व गया जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव जितेंद्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व शुभंकर का प्रतीक चिह्न देकर प्रोत्साहित किया.


Be First to Comment