मुजफ्फरपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में जल्द ही सड़कों का जाल बिछेगा. सीएम नीतीश कुमार ने 254 ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के बाद इन सड़कों का निर्माण प्रारंभ हो गया. ग्रामीण कार्य विभाग के तहत, जिले के तीन प्रमंडलों में सड़कों का निर्माण किया जाएगा.

पूर्वी वन प्रमंडल में 130 सड़कों का निर्माण होगा, जिनकी कुल लंबाई 257.491 किलोमीटर है. इसके लिए 167.69 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. पश्चिमी प्रमंडल में 48 सड़कें बनेंगी, जिनकी कुल लंबाई 74.33 किलोमीटर है, और इसके लिए 50.30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.


पूर्वी टू प्रमंडल में 76 सड़कों का निर्माण होगा, जिनकी लंबाई 132.06 किलोमीटर होगी और इसके लिए 8448.17 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.सड़कों के बनने से उन्हें जिला मुख्यालय तक पहुंचने में आसानी होगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा.


डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे जिले के विकास को नई गति मिलेगी. सड़कों के साथ-साथ, जिला संचालन समिति ने 12 पुलों के निर्माण के लिए टेंडर निकाला है. इन पुलों के निर्माण से ग्रामीण इलाकों में आवागमन और भी सुगम होगा.


सभी संवेदकों को मानसून से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवशेष योजना के तहत, 41 नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति भी दी गई है, जिनकी निविदा 19 मई से आमंत्रित की जाएगी.


Be First to Comment