Press "Enter" to skip to content

इन सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है आजकल

दरभंगा शहर की सड़कों से इन दिनों गुजरना न केवल मुश्किल है, बल्कि खतरनाक भी है. सड़क व नाला निर्माण को जगह-जगह अधूरा छोड़ दिये जाने से स्थिति विकट हो गयी है. महीनों से निर्माण कार्य बंद है. इस वजह से दिनभर जगह-जगह जाम लगा रहता है. चिलचिलाती धूप में लोग इसमें झुलसते रहते हैं.  शहर में सड़क व नाला कहीं नीचा तो कहीं उंचा रहने से हो रही समस्या को दूर करने के लिए नाला व सड़क का जाल बिछाने का काम पिछले कई माह से बुडको कर रहा है.

निर्माण कार्य को बीच में ही छोड़ दिये जाने से लोगों को सुविधा तो मिल नहीं पा रही है, उल्टे परेशानी का सामना अधिक करना पड़ रहा है. एक जगह कुछ भाग में काम करने के बाद वहां छोड़ दूसरी सड़क पर एजेंसी काम करना शुरु कर देता है. जिन-जिन जगहों पर सड़क व नाला निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, कमोवेश सभी जगह एक जैसी स्थिति दिख रही है. नतीजतन नित्य जाम की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है.

सड़क पर फैले गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है. बारिश होने पर समस्या विकराल होना तय है. ऐसी स्थिति में नगर निगम द्वारा मानसून पूर्व नाला उड़ाही की तैयारी का फायदा मिलने से रहा. बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये ही नाला का मुहाना बंद कर जलनिकासी का मार्ग अवरुद्ध कर दिया जा रहा है.

इसका नमूना गत 27 अप्रैल की रात हुई बारिश के बाद डीएमसीएच परिसर व उर्दू मोहल्ले के कई इलाकों में जलजमाव से मिल चुका है. 28 अप्रैल को नगर निगम को जेसीबी व मजदूर लगाकर जलजनिकासी के लिए काम करना पड़ा था. नाला का मुहाना बंद कर दिये जाने से घर तथा बारिश के पानी से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी.

बुडको द्वारा एमआरएम कॉलेज रोड, सीएम साइंस कॉलेज रुट, डीएमसीएच रोड, एफसीआइ गोदाम रुट, भंडारचौक-कटहवाड़ी, वार्ड सात में पटेल चौक से पश्चिम कबड़ाघाट जाने वाले मार्ग सहित अन्य जगहों पर कहीं नाला व सड़क तो कहीं नाला निर्माण कार्य हो रहा है. सभी स्थानों पर लगभग एक सी स्थिति दिख रही है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *