Press "Enter" to skip to content

स्कूलों को मिलेंगे 3030 शिक्षक

दरभंगा जिले के विभिन्न कोटि के विद्यालयों को 3030 शिक्षक मिलेंगे. सबसे अधिक 317 शिक्षक बहादुरपुर व सबसे कम 60 शिक्षक किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों को मिलेगा. बीपीएससी के तीसरे चरण के चयनित विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों को विद्यालय पदस्थापन के साथ-साथ नियुक्ति पत्र प्रखंड मुख्यालयों पर 15 से 31 मई तक वितरित किया जाएगा.

जिला शिक्षा कार्यालय संबंधित बीइओ को 12 मई तक अभ्यर्थियों से संबंधित विद्यालय पदस्थापन के साथ-साथ नियुक्ति पत्र हस्तगत करा देगा. डीइओ कार्यालय से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार प्लस टू के 308 शिक्षकों के बीच पदस्थापन पत्र के साथ-साथ नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. प्राथमिक विद्यालय के लिए 826, मध्य विद्यालय के लिए 1067 एवं 829 माध्यमिक अध्यापक बहाल किये जायेंगे.

प्राप्त आंकड़ाें के अनुसार अलीनगर प्रखंड क्षेत्र में 103 अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र के साथ नियुक्ति पत्र मिलेगा. बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र में 317, बहेड़ी में 226, बेनीपुर में 228, बिरौल क्षेत्र में 196 अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र के साथ नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. दरभंगा ग्रामीण में 196, गौड़ाबौराम में 151, घनश्यामपुर में 68, हनुमाननगर में 190, हायाघाट में 203 अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र के साथ नियुक्ति पत्र मिलेगा. जाले में 166, केवटी में 244, किरतपुर में 60, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 63, कुशेश्वरस्थान में 100, मनीगाछी में 173, सिंहवाड़ा में 276 एवं तारडीह में 70 शिक्षक बहाल होंगे.

डीइओ स्तर से जारी पत्र के अनुसार ससमय विद्यालय पदस्थापन के साथ-साथ नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर स्थापना डीपीओ संदीप रंजन की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. कमेटी में डीइओ कार्यालय के प्रधान लिपिक परवेज अहमद को शामिल किया गया है. वहीं विद्यालय अध्यापक के पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रारूप पत्र पोर्टल से प्रिंट करने एवं विषय बार संधारण को लेकर 08 लिपिक, तकनीकी पर्यवेक्षक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनमें निम्न वर्गीय लिपिक रोहित कश्यप, बबलू कुमार, मिर्जा अशरद हुसैन बेग के अलावा तकनीकी पर्यवेक्षक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *