मैरवा थाना क्षेत्र के मैदनिया गांव की एक महिला की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना सीमावर्ती जिला देवरिया के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के जगदीश बनकटा चट्टी के समीप की बतायी जा रही है.

मृतका की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के मौदानिया गांव के शिवपूजन साह की 55 वर्षीय पत्नी पान कुंवर देवी के रूप में हुयी है. मृतका के पति जगदीश बनकटा में सब्जी की दुकान चलाते है.


शुक्रवार की संध्या में दुकान से 100 मीटर की दूरी पर आटा चक्की दुकान पर जाने के दौरान तेज रफ्तार में जा रही स्कॉर्पियो के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.



मौत की सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है. सूचना पर पहुंचे मुखिया अर्जुन साह ने आवश्यक कार्रवाई में मदद की.



Be First to Comment