झारखंड से होकर चलने वाली 14 ट्रेनें 19 मई से 25 मई तक रद्द रहेगी. इस दौरान कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से 19 से 25 मई तक 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

वहीं, कुछ अन्य ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. इसके साथ ही रेलवे ने बताया कि उक्त अवधि में 6 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाया जाएगा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने विकास कार्यों को लेकर कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है.



इनमें से 25 मई को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस रास्ता बदलकर चांडिल, गुंडाविहार, मुरी होते हुए हटिया स्टेशन तक चलायी जायेगी. 25 मई को ही ट्रेन नंबर 18627 और 18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस को भी मार्ग परिवर्तित करते हुए कोटशिला, पुरूलिया, चांडिल, टाटानगर और खड़गपुर होते हुए चलाया जायेगा.



रेलवे ने बताया कि 20 मई को ट्रेन नंबर 12885/12886 शालीमार-भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस और 19 से 25 मई तक ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 68095/68096 मयनापुर-बांकुरा-मयनापुर मेमू, ट्रेन नंबर 68101/68102 खड़गपुर-आद्रा-खड़गपुर मेमू, ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू, ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू और ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.



Be First to Comment