लखनऊ सुपरजाएंट्स के मेंटर जहीर खान का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी जब तक खेलेंगे, तब तक आईपीएल में उनका जलवा बना रहेगा। भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘माही की लोकप्रियता लखनऊ ही नहीं, पूरे देश में है। हमारी टीम के कप्तान ऋषभ पंत समेत आईपीएल खेल रहे सभी बड़े क्रिकेटर भी माही को अपना आदर्श मानते हैं।

जहीर ने कहा, ‘लखनऊ में होने वाले मुकाबले में हम चेन्नई सुपरकिंग्स को टीम को कड़ी टक्कर देंगे। अगर 14 अप्रैल को इकाना स्टेडियम धोनी की शर्ट से रंग भी जाए तो हमें कोई हैरत नहीं होगी।’ ऋषभ के नेतृत्व में चढ़कर खेलेगी एलएसजी जहीर खान ने कहा, ‘ऋषभ पंत अच्छे कप्तान हैं। वह टीम को आगे ले जाएंगे। हमें उनसे बहुत उम्मीद है। एक अच्छा लीडर टीम को आगे ले जाने का काम करता है।’




Be First to Comment