Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर के तीन, वैशाली के दो और शिवहर के एक खिलाड़ी जाएंगे नेपाल

आगामी 16 से 19 मई 2025 तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित होने वाली 11वीं माउंट एवरेस्ट कराटे चैंपियनशिप के लिए भारत के छह खिलाड़ियों का चयन हुआ।

यह चयन ट्रायल इंडिया जेन डू शीन कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में मालीघाट स्थित रास वर्ल्ड मार्शल आर्टस क्लब में किया है।

ट्रायल में लगभग 60 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और यह चयन इंडिया जेन डू शीन कराटे फेडरेशन के चेयरपर्सन शिहान ई. राहुल कुमार श्रीवास्तव सचिव सेंडाई शिल्पी सोनम कोच सेंडाई सूरज पंडित के देखरेख में संपन्न हुआ।

शिहान ई राहुल श्रीवास्तव भारतीय टीम के मुख्य कोच बनकर नेपाल जाएंगे। चयनित खिलाड़ियों को सेलेक्शन लेटर को इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के सचिव शेंडाई शिल्पी सोनम के द्वारा दिया गया।

वहीं, खिलाड़ी के नेपाल में होने वाली प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी में खास उत्साह भी देखने को मिल रहा है। चयनित होने वाले खिलाड़ी में तीन मुजफ्फरपुर जिले के दो वैशाली जिले के और एक शिवहर जिले के खिलाड़ी हैं।

Share This Article
More from EntertainmentMore posts in Entertainment »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *