दिल्ली के नंबर की गाड़ी ने रविवार शाम पौने चार बजे ताजमहल के बाहर का सुरक्षा घेरा तोड़कर अफरातफरी मच दी। ताज सुरक्षा में लगे जवान कार के पीछे दौड़े, लेकिन ड्राइवर कार दौड़ाता हुआ होटल अमर विलास बैरियर तक ले गया।

बैरियर पर तैनात पर पुलिस ने कार को रोक लिया। कार में सवार युवक और दो युवतियां नशे की हालत में थे। रोके जाने पर तीनों ने हंगामा काटा।

पर्यटन पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। कार को सीज कर दिया गया है। ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था रेड जोन (स्मारक परिसर) और यलो जोन (ताजमहल की 500 मीटर की परिधि) में बंटी हुई है।


रेड जोन में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और यलो जोन में पुलिस व पीएसी सुरक्षा व्यवस्था संभालती हैं। 500 मीटर की परिधि में स्थानीय निवासियों को छोड़कर बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है।


रविवार शाम पौने चार बजे ताजगंज की तरफ से आई क्रेटा कार पाठक प्रेस बैरियर को पार कर शिल्पग्राम रोड तक पहुंच गई। कार इतनी तेजी से निकली कि बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी देखते रह गए। इसके बाद पीछे दौड़े और बैरियर पर मैसेज किया। अमर विलास बैरियर पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया।कार से उतरते ही युवक और दो युवतियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों को कार के साथ एसीपी ताज सुरक्षा के कार्यालय ले जाया गया। पर्यटन पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराया, जिसमें उनके नशे में होने की पुष्टि हुई।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि कार सवार दिल्ली के तुकमीरपुर के शिवम चौधरी, नोएडा की निकिता सिंह भाटी और तनिष्का सिंह भाटी के विरुद्ध गैर जमानती अपराध, पुलिसकर्मियों को गलत तरीके से रोकने, हमला और शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। निकिता और तनिष्का सिंह सगी बहन हैं।


कार से उतरते ही युवक और दो युवतियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों को कार के साथ एसीपी ताज सुरक्षा के कार्यालय ले जाया गया। पर्यटन पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराया, जिसमें उनके नशे में होने की पुष्टि हुई।

एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि कार सवार दिल्ली के तुकमीरपुर के शिवम चौधरी, नोएडा की निकिता सिंह भाटी और तनिष्का सिंह भाटी के विरुद्ध गैर जमानती अपराध, पुलिसकर्मियों को गलत तरीके से रोकने, हमला और शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। निकिता और तनिष्का सिंह सगी बहन हैं।
Be First to Comment