बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं की एक और साजिश को नाकाम कर दिया. एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन में छिपाकर सिलीगुड़ी से लाई जा रही विदेशी शराब की भारी खेप पकड़ी गई है.

टीम ने वाहन को जब्त कर उसमें छिपे 42 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए. शराब को एंबुलेंस के अंदर विशेष रूप से बनाए गए गुप्त तहखाने में छिपाया गया था, जिससे तस्करी का संदेह न हो.

पकड़े गए ड्राइवर की पहचान कथैया के ठीकहा वासुदेवा निवासी मोहम्मद अनीश के रूप में हुई है. पूछताछ में अनीश ने कबूल किया कि वह पहले भी शराब तस्करी में शामिल रहा है.

इस काम के बदले 20 से 25 हजार रुपये कमीशन लेता था. उसने बताया कि यह खेप कथैया के मोहम्मद मजहर और हरपुर निवासी सन्नी के कहने पर लाई जा रही थी.


मद्य निषेध थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में यह सफलता हाथ लगी.


गिरफ्तार चालक से मिली जानकारी के आधार पर दोनों मुख्य आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है.

Be First to Comment