पहलगाम आतंकी हमले के बाद चौतरफा घिरे पाकिस्तान ने एक बार फिर शर्मनाक करतूत की है। पाकिस्तान अपने नागरिकों को 29 अप्रैल तक लौटने की अनुमति दी थी।

इसके बाद अटारी वाघा बॉर्डर पर गेट बंद किए जाने से काफी सारे नागरिक फंस गए हैं। इनमें बुजुर्ग, बच्चों के साथ महिलाएं शामिल हैं। अटारी वाघा बॉर्डर पर फंसे लोगों की मदद अब सिख वालंटियर कर रहे हैं।

गुरुवार को पूरे दिन पूरे दिन गेट खुलने का इंतजार हो रहा है लेकिन पाकिस्तान ने पंजाब के अटारी में वाघा सीमा चौकी पर गेट खोलने से इनकार कर दिया।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव ने दोनों देशों के नागरिकों को मुश्किल में डाल दिया है।


एक दूसरे मुल्कों में शादी और रिश्तेदारी रखने वाले परिवारों की नींद उड़ी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ अटारी वाघा बाॅर्डर पर पाकिस्तान द्वारा गेट बंद करने से तमाम नागरिक फंस गए।



Be First to Comment