Press "Enter" to skip to content

यहां पुलिस फोर्स की तैनाती करने की मांग

बिहार के मुजफ्फरपुर में जाम की स्थिति और बार-बार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से परेशान हो कर अब जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है.

गड्डे में तब्दील मुजफ्फरपुर के भगवानपुर ब्रिज के नीचे पुराना एनएच-102 की सूरत बदलने वाली है. NHAI ने अब नये सिरे से सर्विस रोड और फुटपाथ का निर्माण कराने का फैसला लिया है.

युद्धस्तर पर इस कार्य को पूरा करने के लिए एनएचएआई ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती करने की मांग की है.

छपरा एनएचएआई कार्यालय की मॉनिटरिंग में इस सर्विस रोड व कल्वर्ट का निर्माण होगा. परियोजना निदेशक द्वारा जिलाधिकारी को लिखे गये लेटर में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि निर्माण कार्य को कुशलतापूर्वक करने के लिए वर्तमान में मौजूद सड़क को पूरी तरह से बंद करना आवश्यक होगा और यातायात को वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ा जायेगा.

रूट डायवर्जन लगभग एक महीने तक लागू रहेगा. इससे यात्रियों को अस्थायी असुविधा हो सकती है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर एनएच-722 पर आवाजाही सुगम होगा और राहगीरों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

हालांकि, निर्माण अवधि में लगभग एक महीने तक यातायात में होने वाले बदलाव के कारण स्थानीय लोगों और यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *