बिहार में आए दिन शिक्षकों की बहाली में गड़बड़ी का मामला सामने आता रहता है. इसी कड़ी में अब बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा प्रखंड से शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति का एक ताजा मामला सामने आया है.

इस अवैध नियुक्ति की गड़बड़ी में एक-दो नहीं, बल्कि कई शि़क्षकों का नाम सामने आया है. इन शिक्षकों को अब विभाग से हटाने का आदेश जारी किया गया है.

सीतामढ़ी में शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति में 30 ऐसे शिक्षकों का मामला सामने आया है, जो गलत तरीके से नौकरी कर रहे थे.

इन शिक्षकों पर आरोप है कि ये सभी सेटिंग के माध्यम से बहाल हुए थे और अलग-अलग सरकारी स्कूलों में नौकरी कर रहे हैं. अब इन शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी सामने आयी है. इन सभी 30 शिक्षकों की नियुक्ति अब रद्द की जायेगी और इन्हें स्कूलों से हटाया जायेगा.



राज्य अपीलीय प्राधिकार के अनुसार इन 30 शिक्षकों की बहाली अवैध तरीके से हुई थी. इस बहाली के लिए किसी भी तहर का विज्ञापन नहीं निकाला गया था और ना हीं किसी की भी कोई कागजी प्रक्रिया पूरी की गई थी.

जब इन शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरु हुई, तब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों की बहाली से जुड़ी जानकारी की मांग नियोजन इकाई से की. लेकिन नियोजन इकाई ने शिक्षकों के बारे में डीपीओ को कोई जानकारी ही नहीं दी.

डीपीओ ने इस मामले को लेकर राज्य अपीलीय प्राधिकार में अपील कर दिया. अब राज्य अपीलीय प्राधिकार ने पूरी प्रक्रिया के तहत इन सभी शिक्षकों की बहाली नहीं होने के कारण इनकी नियुक्ति को अवैध माना है और इस मामले में हुई गड़बड़ी पर ऐक्शन लेते हुए अवैध रूप से बहाल किए गए 30 शिक्षकों का नियोजन रद्द कर उन्हें हटाने का आदेश दिया है.
Be First to Comment