Press "Enter" to skip to content

बिहार को बदलना चाहते हैं लोग

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 20 मई से बिहार बदलाव यात्रा शुरू करेंगे। जमुई में कार्यक्रम में उन्होंने कहा, उनके पार्टी के कार्यकर्ता 3 मुद्दों को लेकर गांव-गांव जाएंगे और इस दौरान 1 करोड़ युवाओं से हस्ताक्षर कराएंगे।

प्रशांत किशोर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, बिहार में लोग अब बदलाव चाहते हैं। राजद हो या भाजपा अथवा जदयू या फिर कोई दल। हर जाति-धर्म के लोग अब बिहार को बदलना चाहते हैं। बदलाव का अग्रदूत कौन होगा, इस पर जरूर बहस हो सकती है।

प्रशांत किशोर ने कहा, पिछले 30-35 साल में बिहार के लोगों ने इन पार्टियों और उनके नेताओं को देख लिया है। शिक्षा, रोजगार, पलायन जैसे मुद्दे अब भी चुनौती बने हुए हैं। लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं। दूसरे राज्यों की तरक्की देखते हैं तो लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा, 20 मई से मैं बिहार बदलाव यात्रा शुरू करूंगा। जन सुराज पार्टी की तरफ से 11 मई को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत हम लोग बिहार के 1 करोड़ लोगों से संवाद कर नीतीश कुमार की विश्वसनीयता से अवगत कराएंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार में तीन प्रमुख मुद्दे हैं, जिस पर हम बिहारवासियों को भरोसा दिलाना चाहते हैं। इनमें जाति जनगणना, दलित और महादलित परिवारों को जमीन और भूमि सर्वेक्षण शामिल हैं। तीनों मुद्दे लेकर हम गांव-गांव जाना चाहते हैं।

प्रशांत किशोर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। साथ ही अपराधिकयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कहा, यह केंद्र का मामला है। देश की सुरक्षा और विदेश नीति वेहद संवेदनशील इश्यू हैं। देश की जनता और पूरा विपक्ष सरकार के साथ है। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *