पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरों पर किसी ने रंग पोत दिए हैं। नीतीश के चेहरे को ब्राउन (भूरा) कलर से पोता गया है। खासकर पटना की जिन दीवारों पर नीतीश कुमार की तस्वीर लगी थी उसे पूरी तरह से रंग के जरिए ढक दिया गया है। इस हरकत पर जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है।

जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि कुछ लोगों ने हमारे नेता नीतीश कुमार के पोस्टर पर रंग पोत दिया है। जिन्होंने ऐसा किया है वे सोचते हैं कि ऐसा करके वह हमारे नेता के चेहरे को धूमिल कर देंगे।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का चेहरा बिहार वालों के दिलों में बसता है। लोगों की पहली पसंद नीतीश कुमार का चेहरा है। इसी नीतीश कुमार के चेहरे पर जो भी गठबंधन चुनाव लड़ता है जनता उसी पर मुहर लगाती है। ऐसी ओछी हरकत करते रहिए, इससे क्या फर्क पड़ता है।

नीतीश कुमार के चेहरे को जनता के दिलों से कोई नहीं निकाल सकता है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता फिर से नीतीश कुमार के चेहरे पर भरोसा जताएगी।





Be First to Comment