बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इससे पहले बिहार सरकार की ओर से राज्य की जनता को कई योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य की करीब सवा करोड़ जनता को बड़ी राहत मिल गई है. दरअसल, बिजली की दरें कम कर दी गई है. इसके बाद लोगों ने राहत भरी सांस ली.

राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के लिए राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 15 हजार 995 करोड़ अनुदान के तौर पर खर्च करेगी. पिछले दिनों नीतीश कैबिनेट की हुई बैठक में यह बड़ा निर्णय लिया गया.


इस अनुदान राशि की घोषणा होने के साथ गांव इलाके के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिली. दरअसल, महीने में 50 यूनिट से अधिक खपत करने वाले ग्रामीण घरेलू और बीपीएल कैटेगरी के सवा करोड़ उपभोक्ताओं को अब 40 पैसे यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी.

राज्य के 63 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रखे उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी. अब तक स्मार्ट मीटर लगा रखे उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने पर तीन फीसदी की छूट मिल रही थी. इसी के साथ अब ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर लगा रखे घरेलू उपभोक्ताओं को 65 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी.


कुल मिलाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के विभिन्न श्रेणियों के 2.13 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 15 हजार 995 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है.


Be First to Comment