पति की मौत से सदमे में आयी पत्नी ने महज 12 घंटे बाद दम तोड़ दिया. यह हैरान कर देनेवाली घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के किशुनपुर मधुबन की है. घटना के बाद दोनों पति -पत्नी की अर्थी एक साथ सजी और श्मशान घाट के लिए निकाली गयी. दोनों को एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. यह देख हर किसी की आंखे डबडबा गयीं.

बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे कैलाश बैठा (55) का निधन हो गया. पति के निधन पर पत्नी सहित परिजनों में कोहराम मचा रहा. शनिवार की सुबह कैलाश बैठा के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में लोग जुटे थे. इसी बीच पति की सज रही अर्थी को देख पत्नी गुजरी देवी (50) ने भी दम तोड़ दिया.


ग्रामीणों के मुताबिक, पति की मौत के सदमे में पत्नी की हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है. इसके बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. फिर मृत कैलाश के साथ उनकी पत्नी का भी अंतिम संस्कार के लिए अर्थी सजायी गयी.


एक साथ घर से निकली पति और पत्नी की अर्थी को देख हर कोई गम में डूब गया. लोगों ने गम के साथ यह भी बताया कि पत्नी ने साथ जीने और मरने की कसम को पूरा किया है. इसकी जानकारी पड़ोसी अजय ठाकुर ने देते हुए घटना पर दुख जताया है.



Be First to Comment