खरमास की समाप्ति के साथ ही देशभर में विवाह, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्यों की शुरुआत हो जायेगी. अगले सप्ताह के पहले दिन खरमास समाप्त हो रहा है.

14 अप्रैल दिन सोमवार को सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि परिवर्तन के साथ ही खरमास समाप्त हो जायेगा. इसके साथ ही शादी विवाह जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।


पिछले एक महीने से खरमास के कारण बाजारों में विवाह से संबंधित खरीदारी और तैयारियों पर विराम लगा हुआ था.


अब बैंड-बाजा, मैरिज हॉल, ज्वेलरी शॉप्स, कैटरिंग सर्विसेज, नाई, माली, फोटोग्राफर और पंडित जी- इस पूरे सेक्टर में बुकिंग पहले से ही फुल होने लगी है. अप्रैल से जून तक विवाहों की भरमार रहेगी.

Be First to Comment