
रामनवमी महोत्सव भव्यता और आध्यात्मिक उत्साह का नया आयाम रचने जा रहा है। श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में आयोजित यह पर्व पहले से अधिक भव्य, भक्ति भाव से ओतप्रोत और सांस्कृतिक विविधता से समृद्ध होगा।

हर साल की तरह इस बार भी पटना में श्रीराम चौक डाकबंगला चौराहा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेगा। यहां देशभर से आए कलाकारों की प्रस्तुतियां और सजावटी झांकियां श्रद्धालुओं को अभिभूत करेंगी।


इस वर्ष कुल 53 शोभायात्राएं राजधानी के विभिन्न हिस्सों से निकलेंगी जो रामनवमी की अलौकिक छटा बिखेरेंगी। इन झांकियों में भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों को कलात्मक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।

आयोजन में विशेष आकर्षणों में श्रीरामलला मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति, 9.5 फीट ऊंची श्रीराम की प्रतिमा और 10 फीट की महाबली हनुमान जी की प्रतिमा शामिल हैं।

झांकियां विभिन्न पूजा समितियों द्वारा निकाली जाएंगी, जिनमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और महाराष्ट्र से आए कलाकार भाग लेंगे। उनके द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य और भक्ति गीत, शोभायात्राओं को जीवंत बना देंगे।
Be First to Comment