रामनवमी मनाने के लिए हर जगह जोर-शोर से तैयारी चल रही है। रामनवमी 6 अप्रैल को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। मुजफ्फरपुर में हर साल की तरह इस साल भी जुलूस निकाले जाएंगे। इसको लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

जिला एसएसपी सुशील कुमार ने जुलूस समितियों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है। इस साल जिले में 54 अलग-अलग जगहों से रामनवमी जुलूस निकाला जाएगा।

जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकल सकेगा। सभी समितियों को निर्धारित रूट का पालन करना होगा।

वहीं जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन और डीजे का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं।


जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जाएगी। शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी।

Be First to Comment