Press "Enter" to skip to content

चार अरब 48 करोड़ 66 लाख 65 हजार 936 रुपये के घाटे का बजट

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तैयार एवं वित्त समिति द्वारा अनुशंसित आय व्ययक पर विमर्श किया गया।

सदस्यों ने आवश्यक संशोधन के साथ चार अरब 48 करोड़ 66 लाख 65 हजार 936 रुपये के घाटे का बजट की अनुशंसा की।‌ इसे सीनेट से पास करा कर अब राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

प्रस्तुत आय व्ययक में कुल व्यय चार अरब 50 करोड़ 67 लाख 11 हजार 714 रुपये का प्रावधान किया गया है। आय मद में दो करोड़ 45 हजार 778 रुपये दिखाया गया है।

पीजी विभाग, अंगीभूत कालेज, वित्त सहित शास्त्री व उपशास्त्री कालेजों के 696 शिक्षक व 464 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन मद में 66 करोड़ 89 लाख 14 हजार 132 रुपये का प्रबंध किया गया है।

818 पेंशनर्स व फैमिली पेंशनर्स के पेंशन मद में 66 करोड़ 73 लाख 95 हजार 362 रुपये का उपबंध है। 405 अतिथि सहायक प्राध्यापक तथा आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय के लिए 17 करोड़ 83 लाख 90 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *