Press "Enter" to skip to content

बिहार में शिक्षक बनने के लिए आया नया अपडेट, करें अप्लाई

शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए जरूरी अपडेट सामने आ गया है। बिहार में दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री कोर्स में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET-B.Ed 2025) आयोजित की जाएगी।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) को इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी लगातार छठी बार सौंपी गई है। इसी परीक्षा के आधार पर बिहार के बीएड कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in से आवेदन किया जा सकता है।

स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि यह परीक्षा राज्य स्तरीय होगी और इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। पिछले वर्ष राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के 341 कॉलेजों में कुल 37,300 सीटों पर दाखिले हुए थे।

इस बार सीटों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। 2024 में 2,08,818 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इच्छुक अभ्यर्थी समय सीमा के भीतर आवेदन करें और प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 4 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि (सामान्य शुल्क के साथ): 27 अप्रैल 2025
विलंब शुल्क के साथ आवेदन: 28 अप्रैल से 2 मई 2025
आवेदन सुधार की तिथि: 3 से 6 मई 2025
एडमिट कार्ड जारी: 18 मई 2025
परीक्षा तिथि (संभावित): 24 मई 2025
परिणाम घोषणा (संभावित): 10 जून 2025

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *