एलएस कॉलेज में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें पीजी सत्र 2024-26 में नवप्रवेशी छात्रों के वर्ग संचालन की तैयारियों की समीक्षा की गयी।

पांच अप्रैल को कॉलेज स्तर पर होने वाले सभी विभागों के नव नामांकित छात्रों के स्वागत सह प्रेरणा सत्र की तैयारियों का भी जायजा लिया गया।

प्राचार्य प्रो ओपी राय ने कहा कि कॉलेज में सत्र 2024-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है।विभागों में वर्ग संचालन भी प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों और अभिभावकों के सहयोग के बिना शैक्षणिक उत्कृष्टता सुनिश्चित नहीं की जा सकती।

वर्तमान सत्र से 75 प्रतिशत उपस्थिति पर कॉलेज प्रशासन का जीरो टॉलरेंस का रुख है। कक्षा से बिना वजह अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन रद्द कर करने की पहल की जायेगी।

प्रो राय ने नए सत्र के सभी छात्रों के लिए विभागीय व कॉलेज स्तर पर इंडक्शन मीट आयोजित करने की पहल करने की बात कही।

कहा कि नए छात्रों को कॉलेज के स्वर्णिम इतिहास के बारे में बताया जाये ताकि उनमें अपने कॉलेज के प्रति आदर और सम्मान की भावना विकसित हो सके। उन्होंने विभाग के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे पूर्ववर्ती छात्रों को विभागीय स्तर पर आमंत्रित कर नये छात्रों का मार्गदर्शन करने का अनुरोध करने की सलाह भी दी।

Be First to Comment