शहर के मंदिरों में मंगलवार को सीता नवमी धूमधाम से मनायी जायेगी. इसके लिये मंदिरों में तैयारी की गयी है. राम दरबार को फूलों से सजाया जा रहा है. शहर के साहू पोखर, बांके साह चौक स्थित राम जानकी मंदिर के अलावा गरीबनाथ मंदिर में राम जानकी दरबार को सजाया जा रहा है.

मंदिरों में माता सीता की पूजा होगी. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन माता सीता धरती पर प्रकट हुई थीं, इसलिए इस दिन को सीता नवमी के रूप में मनाया जाता है.


गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि मंदिर के राम जानकी दरबार में माता सीता की विधिवत पूजा होगी. पं.प्रभात मिश्रा ने कहा कि वैष्णव संप्रदाय में माता सीता के निमित्त व्रत रखने की परंपरा है.


व्रत रखकर श्रीराम की मूर्ति सहित माता सीता का पूरे विधि-विधान से पूजन करना चाहिए और उनकी स्तुति करनी चाहिये.


इस दिन जो भी कोई भी व्रत करता है, उसे सोलह महादानों और सभी तीर्थों के दर्शन का फल मिलता है. इस दिन माता सीता और श्री राम के मंत्र का 11 बार जप करना चाहिये. इससे सारे मनोरथ सिद्ध होंगे.


Be First to Comment