मुजफ्फरपुर में बढ़ती गर्मी और उमस के कारण एस के एम सी मेडिकल कॉलेज के पीकू वार्ड में भर्ती एक बच्चे में एईएस (एलेक्टिव एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम) की पुष्टि हुई है। इसके बाद अस्पताल में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जिनमें से 15 केस केवल मुजफ्फरपुर जिले के हैं।

हालांकि, सभी बच्चों का इलाज होने के बाद वे घर लौट चुके हैं। नए केस आने के बाद और अन्य बच्चों के भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में दो दिनों के भीतर दो नए केस सामने आए हैं, जो जिले के अलग-अलग प्रखंडों से हैं। पीकू वार्ड में कुल मामलों में तीन बच्चे गोपालगंज, शिवहर और सीतामढ़ी जिलों से हैं।



मुजफ्फरपुर में जैसे-जैसे गर्मी और उमस बढ़ रही है, वैसे-वैसे चमकी बुखार यानी एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) के मामले भी बढ़ने लगे हैं। बीते दो दिनों में दो नए केस सामने आए हैं, जिससे अब तक कुल मरीजों की संख्या 18 हो गई है। इसके अलावा कई बच्चे तेज बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।



ये मामले मुजफ्फरपुर जिले के पांच प्रखंडों – मुसहरी, मोतीपुर, पारू, बोचहा और कुढ़नी – से सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि इलाज के बाद सभी बच्चे अब तक घर लौट चुके हैं, जबकि नए मरीज का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।


Be First to Comment