Press "Enter" to skip to content

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से सकपकाया पाकिस्तान

भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें 4 पाकिस्तान में और 5 पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में स्थित थे.

जिन जगहों पर हमले किये गए, उनमें बहावलपुर, मुरिदके और सियालकोट जैसे शहर शामिल हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते हैं.

अधिकारियों के अनुसार, सभी हमले भारतीय हवाई क्षेत्र से ही किये गए और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, जिससे भारत की संयमित रणनीति का संकेत मिलता है.

हमलों के बाद पाकिस्तान ने अपने वायुसेना विमानों को हाई अलर्ट पर रखा है और चेतावनी दी है कि वह अपनी मर्जी से, समय और स्थान तय कर जवाब देगा.

इस सैन्य कार्रवाई के चलते उत्तर भारत में हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है. श्रीनगर एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, धर्मशाला, चंडीगढ़ और बीकानेर से उड़ानों को स्थगित कर दिया है.

कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के चलते अपनी फ्लाइट्स अस्थायी रूप से रद्द कर दी हैं.
राजस्थान में नो-टैम जारी किया गया है, जहां विशेष सैन्य अभ्यास किये जा रहे हैं.

जोधपुर स्थित 12 कॉर्प्स द्वारा युद्धक टैंकों के साथ युद्धाभ्यास जारी है. वज्र कॉर्प्स (जलंधर) वायुसेना के साथ विशेष हेलीबोर्न ऑपरेशन कर रही है. भारतीय नौसेना ने अरब सागर में लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण शुरू किये हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *