सीपीएम जिला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद एमए बेबी, पोलित ब्यूरो मेंबर अशोक धावले ने रहिका प्रखंड के हुसैनपुर में पार्टी के पूर्व जिला सचिव व पूर्व मुखिया भोगेंद्र यादव की प्रतिमा का अनावरण किया.

रहिका प्रखंड के हुसैनपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने की. अनावरण स्थल पर राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी ने कहा कि मिथिला के स्नेह व प्रेम देखकर मैं गदगद हूं. मिथिला विद्वानों का धरती है.


मिथिला की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान है. देश की स्थिति सभी क्षेत्रों में भयावह है. उन्होंने कहा कि मिथिला के लोग सांप्रदायिक शक्तियों को इस बार चुनाव में पराजित करेंगे. नफरत की राजनीति से देश को बहुत नुकसान हो रहा है.


बिहार साम्यवादी व समाजवादियों का धरती रही है. वहीं, सीपीएम पोलित के ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसद अशोक धावले ने कहा कि देश में किसान मजदूर नौजवानों की हालात दयनीय है. किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. किसान आत्महत्याएं कर रहा है. उनके ऋण को माफ नहीं किया जा रहा है. महंगाई आसमान छू रहा है. सांसद फैयाज अहमद ने कहा कि बिहार की सत्ता को बदलिए तब ही देश की सत्ता बदलेगी.


सभा को राज्य सचिव ललन चौधरी, पूर्व विधायक राम नरेश पांडेय,सीपीएम के केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार, सीपीएम विधायक दल के नेता अजय कुमार, रामपरी देवी, श्याम भारती, मिथिलेश झा, ध्रुव नारायण कर्ण, सीपीएम के विजय नाथ मिश्र, गणपति झा, रामजी यादव, दिलीप झा, सत्यनारायण यादव, राम-लखन यादव, शशिभूषण प्रसाद, राम नरेश यादव, बाबू लाल महतो, राजद के जयजय राम यादव, विष्णु देव यादव, मनोज यादव, उमेश कुमार राय,सोनधारी यादव, सुनील मिश्र, राजेंद्र यादव, बिंदु यादव, उमेश घोष आदि ने संबोधित किया.


Be First to Comment