वर्धमान-मधुबनी धुरियान पैसेंजर ट्रेन में मधुबनी स्टेशन पर उतरने के दौरान एक यात्री का चदरा का बक्सा छूट गया. मंगलवार की सुबह मधुबनी स्टेशन पर तैनात जीआरपी अपराध केंद्र के एसआइटी महेंद्र मंडल ने जीआरपी थाना प्रभारी वीणा देवी को इसकी सूचना दी.

इसके बाद जीआरपी थाना जयनगर के पीटीसी अंजय कुमार, आरती कुमारी और मैनेजर कुमार ने पुलिस बल के साथ बोगी में पहुंच कर बक्सा को बरामद कर यात्री को सूचना दी.


जब गाड़ी जयनगर रेलवे के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, तो तत्काल पुलिस बल के साथ संबंधित बोगी से उस बक्सा को बरामद कर जब्त कर थाने लाया गया. बाद में दूसरी ट्रेन से पहुंचे यात्री ने बक्सा खोला तो बक्सा में सामग्री सही सलामत था.


बाद में बक्सा की जांच करने के बाद यात्री की पहचान कर बक्सा को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष वीणा देवी ने कहा कि सूचना मिली थी कि धुरियान पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में एक यात्री का बक्सा धोखे से छूट गया है.


संबंधित व्यक्ति को आवश्यक कागजात देखने के बाद बक्सा को सुपुर्द कर दिया गया. यात्री की पहचान कपिल चौहान मालती देवी सुफल बिगहा नवादा के रूप में हुई है जो ईंट भट्ठा में मजदूरी करने जा रहे थे.


Be First to Comment