दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए लनामिवि की ओर से आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-2025) में शामिल होने के लिए आवेदन समाप्त हो गया है.

500 रुपये विलंब शुल्क के साथ पांच मई तक आवेदन लिया गया. आवेदन में त्रुटि सुधार छह से आठ मई तक होगा. एडमिट कार्ड 21 मई से जारी होगा. प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि 28 मई को ही होगा.


जानकारी के अनुसार बीएड व शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1,57,355 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं, शिक्षा शास्त्री के लिए 429 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.


21,269 स्टूडेंट्स ने आधे-अधूरे आवेदन किये हैं. वहीं, बीएड के लिए 1,31,395 व शिक्षा शास्त्री के लिए 217 स्टूडेंट्स ने शुल्क जमा किया है. कुल 1,31,612 स्टूडेंट्स ने शुल्क के साथ आवेदन किया है.




Be First to Comment