अगले पंचांग वर्ष में विवाह के लिए मुहूर्त 45 दिन बन रहे हैं. इस साल आषाढ़ में खत्म हो रहे साल 2025 के जून में लग्न समाप्त हो रहा है. इसके बाद साल के अंत में नवंबर से पुन: शहनाई गूंजेगी.

वैसे तो नवंबर से अगले साल 2026 के जून तक सभी महीने में विवाह के लिए मुहूर्त है, लेकिन सर्वाधिक लग्न फरवरी महीने में है. फरवरी में नौ दिन मुहूर्त है. सबसे कम जनवरी में मात्र एक दिन लग्न है.

यह निर्णय रविवार को पंडित सभा में शास्त्र सम्मत तिथियों पर विमर्श के बाद लिया गया. वहीं गृह प्रवेश के लिए 26 दिन तो गृहारंभ के लिए 28 दिन मुहूर्त उत्तम है. सभा में उपनयन, द्विरागमन एवं मुंडन के लिए भी मुहूर्त पर विचार किया गया.


ज्योतिष शोध केंद्र के निदेशक सह सचिव पंडित विश्वनाथ झा शास्त्री ने बताया कि पंडितो की हुई सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्ष 2026 में दो जुलाई से 12 जुलाई तक सौराठ सभा का आयोजन होगा.

नवंबर 2025- 20, 21, 23, 24, 26, 27 व 30दिसंबर- 01, 04, 05, 07 प 08
जनवरी 2026- 29फरवरी- 05, 06, 08, 15, 19, 20, 22, 25 व 26


मार्च- 04, 09, 11 व 13अप्रैल- 17, 20, 26 व 30
मई- 01, 06 08, 10 व 13जून- 19, 24, 25, 26, 28 व 29
जुलाई- 01, 02, 03, 06, 09 व 12

Be First to Comment