पूर्व मध्य रेलवे में राजस्व देने के मामले में समस्तीपुर जंक्शन 8वें पायदान पर रहा है. एक अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक के आंकड़ों में समस्तीपुर से ऊपर सिर्फ दरभंगा जंक्शन है.

इसमें टॉप पर पटना जंक्शन 8161117562, मुजफ्फरपुर तीसरे स्थान पर 3137287969 रहा है जबकि दलसिंहसराय स्टेशन 50 में स्थान पर 137614412 राजस्व से है.


आंकड़ों में समस्तीपुर जंक्शन का राजस्व 1593755697, दरभंगा जंक्शन का राजस्व 199 करार, बरौनी जंक्शन का राजस्व 101 करोड़ के साथ 13 में स्थान पर है.


सहरसा जंक्शन 87 करोड़ के साथ 14 वे स्थान पर, रक्सौल 19 में स्थान पर 49 करोड़ राजस्व के साथ रहा है. जयनगर 23 में स्थान पर जिसका राजस्व 44 करोड़ है. जबकि मधुबनी 24 में स्थान पर 37 करोड़ राजस्व के साथ रहा है.



Be First to Comment