बिहार के दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने बीच रास्ते से नई नवेली दुल्हन का अपहरण कर लिया.

घटना उस वक्त हुई जब शादी के बाद दुल्हन ससुराल जा रही थी. इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है. यह घटना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पीड़िता की मां जानकी देवी ने थाने में शिकायत दी हैं.



उन्होंने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी माला कुमारी की शादी 25 अप्रैल को घनश्यामपुर निवासी संजय राम से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. अगले दिन, 26 अप्रैल की शाम माला अपने मायके गंगापुर से ससुराल जा रही थी.


कार में दूल्हा संजय राम, माला का भाई, दूल्हे का पिता और जीजा भी सवार थे. रास्ते में सुहतरिया पुल के पास चार बाइक पर सवार आठ हथियारबंद बदमाशों ने पीछा किया और कार को जबरन रुकवाया. ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर गाड़ी का गेट खोलने को मजबूर किया. इसके बाद दो बदमाश गाड़ी के अंदर घुसे और माला को जबरन खींचकर बाइक पर बैठा लिया.


बदमाशों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी. आरोप है कि बदमाश दुल्हन के साथ सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी लेकर फरार हो गए. सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Be First to Comment