बोकारो: 31 जुलाई को बोकारो जिले के गोमीया प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कार्य योजना बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से पीरामल फाउंडेशन बोकारो एवं प्रखंड प्रशासन के द्वारा इस कार्यशाला में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चयनित गोमियां प्रखंड के सभी संबन्धित 5 विभागों स्वास्थ विभाग, बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज और वित्तीय समावेशन एवं पंचायती राज के प्रतिनिधि के साथ बीडीओ कपिल कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर नीति आयोग के सूचकांकों को बेहतर एवं सुधार करने के संबंध में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत उन्मुखीकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन एवं कार्यान्वयन पीरामल फाउंडेशन की टीम द्वारा किया गया। फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर पोलोमी सिंह रॉय ने यह बताया की किस प्रकार प्रखंड स्तर पर सभी चयनित इंडिकेटर को शामिल किया गया है और किस प्रकार संबधित आंकड़ों का एकत्रीकरण किया जाएगा।
वही पिरामल फाऊंडेशन के प्रोग्राम लीडर बसंत कुमार ने स्वास्थ्य और पोषण के इंडिकेटर को समझाते हुऐ बेहतर तरीके से सुधार हेतु योजना का चर्चा किया। अन्य महत्वपूर्ण इंडिकेटर पर ध्यान केंद्रित करते हुए केशव तीवारी के साथ प्रांजल रॉय उपस्थित रहे। गोमियाँ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की नीति के इंडिकेटर पर सम्बन्धित प्रखंड कार्य योजना का चुनाव करते हुऐ पिरामल टीम का सहयोग करें एवं प्रखंड को सक्षम बनाने तथा नीति इंडिकेटर को बेहतर करने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने पिरामल टीम से यह भी कहा कि ऐसी और भी कार्यशाला का आयोजन किया जाए ताकि नीति इंडिकेटर के बारे में और भी ज्यादा समझ बनाई जाए जिससे प्रखंड के विकास में ज्यादा सहयोग मिल पाए।
कार्यशाला में उपस्थित सभी विभाग ने अपने प्रखंड को बेहतर बनाने का संकल्प लिया और पीरामल फाउंडेशन की टीम को अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया।
Be First to Comment