अखाड़ाघाट के श्रीराम हनुमान मंडल की ओर से हनुमान जी का वार्षिक जन्मोत्सव समारोह भक्ति व उल्लास के साथ शुरू हुआ. सुबह में मंदिर से 251 ध्वजा के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.

यह नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए फिर वापस मंदिर प्रांगण पहुंची. भक्तों की भागीदारी व गगनभेदी जयकारों के बीच आध्यात्मिक माहौल बन गया. रास्ते में जीण माता भक्त मंडल ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच, पुरेंद्र प्रसाद सुबोध कुमार ज्वेलर्स, सुरेश अग्रवाल ने फूल बरसाये. श्रद्धालुओं के बीच जल व शिकंजी का वितरण किया.


शाम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रामगोपाल जैन, डॉ एके दास, डॉ शैलेंद्र व बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर भरतिया ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया.


शनिवार दोपहर दो बजे से संगीतमय भजन-कीर्तन की प्रस्तुति होगी. कोलकाता की निकिता शर्मा, भागलपुर की तान्या अग्रवाल, शहर के सोहन व सुदर्शन अग्रवाल सहित गोरखपुर के अजीत म्यूजिकल ग्रुप प्रस्तुति से भक्तों को भावविभोर करेंगे.

महोत्सव का समापन 13 अप्रैल को होगा. कार्यक्रम में मुख्य यजमान मंजू, पवन सिंघानिया, हरि प्रसाद अग्रवाल, दीपिका व राजेश अग्रवाल हैं.

मौके पर मंडल के अध्यक्ष भरत अग्रवाल, आदित्य बंका, सुरेश अग्रवाल, संजय केजरीवाल, पंकज मित्तल, विकास पोद्दार, चंदन सर्राफ, गौरी शंकर, रोहित पोद्दार, राजेश बंका, संतोष तिबड़ेवाल, मनोज अग्रवाल, पवन, परमानंद शर्मा, मारुति व पंकज पटवारी मौजूद थे.
Be First to Comment