मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 34 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इनमें सबसे अहम फैसला शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग और नगर विकास विभाग में खाली पड़े पदों की भर्ती से संबंधित रहा.

कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के तहत राज्य में उच्च शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया गया है. सरकार ने आठ नए डिग्री कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी है, जिसके लिए कुल 526 पद स्वीकृत किए गए है.


इनमें 422 शिक्षक और 104 शिक्षकेतर कर्मी शामिल हैं. इसके अलावा, नगर विकास विभाग में 663 गैर-तकनीकी पदों और पशु चिकित्सा विभाग में 2159 पदों के पुनर्गठन और शीघ्र भरने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई है.


नीतीश सरकार ने इस बैठक को लेकर सभी संबंधित विभागों को पूर्व से ही तैयार रहने का निर्देश दे रखा था. पिछली कैबिनेट में जहां राज्य मंत्रियों के वेतन और भत्तों में संशोधन जैसे प्रस्ताव पास हुए थे, वहीं इस बार की बैठक में युवाओं, सरकारी कर्मचारियों और सामाजिक कल्याण योजनाओं को ध्यान में रखकर नीतिगत निर्णय लिया गया है.



Be First to Comment