एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक निर्धारित कार्यकम के अनुसार पटना स्थित 32 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।

एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए दिनांक 13 दिसंबर 2024 को 911 परीक्षा केन्द्रों पर एवं बापू परीक्षा परिसर, पटना की रद्द परीक्षा की दिनाक 04 जनवरी 25 को आयोजित पुनर्परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों में से परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 21,581 अभ्यर्थियों को मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए अर्हता प्रदान की गयी है।


सफल कुल 21,027 अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन समर्पित किया गया है। इस बात की जानकारी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि को एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है।





Be First to Comment