पप्पू यादव ने चिराग पासवान के बिहार आने की भूमिका के बारे में कहा कि उनको भाजपा ने हनुमान कहकर यूज किया है. पप्पू यादव ने कहा, “चिराग के परिवार को भी तोड़ने का काम किया है. जेडीयू के बड़े नेता बीजेपी से मिले हुए हैं और चिराग पासवान की पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी एससी-एसटी को गुलाम के तौर पर देखना चाहती है.”

पप्पू यादव के इस दावे पर अभी तक बीजेपी और एलजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पूर्णिया सांसद ने कहा, हमारे गठबंधन मे कोई मार काट नहीं है. बीजेपी वाले जीतन मांझी और चिराग पासवान को परेशान करते रहते हैं. बीजेपी की सहयोगी दलों के बिना कोई औकात नहीं है. ये दिन भर कांग्रेस और राहुल गांधी के नाम की माला जपते रहते हैं.


पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के बगैर बीजेपी की कोई औकात नहीं है ये शून्य पर चले जाएंगे. सबसे पहले बाला साहेब ठाकरे से बीजेपी पैदा हुई. वो नहीं होते तो यह पार्टी अस्तित्व में ही नहीं आती. हमारे यहां सीएम फाइनल है. चुनाव के बाद चुन लिया जायेगा.





Be First to Comment