इस बार बिहार के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है, क्योंकि राज्य के तीन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को अपने नए सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है.

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एक बार फिर ईशान की वापसी हो गयी है. साथ ही गोपालगंज के मुकेश कुमार और रोहतास के आकाशदीप का नाम पहले से ही लिस्ट में शामिल था. BCCI ने इन तीनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड C में रखा है.


इस ग्रेड के खिलाड़ी को BCCI की तरफ से हर वर्ष 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. ये कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम में उनके रोल के आधार पर तय किया जाता है.


ईशान किशन ने आईपीएल के अपने पहले मैच में 106 रनों की पारी खेलकर वापसी के लिए अपनी मजबूत दावेदार पेश की थी. उनका प्रदर्शन बीसीसीआई के मेम्बेर्स की नजरों में आया और एक बार फिर उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया.



Be First to Comment