Press "Enter" to skip to content

इस उम्र में उतरे और तोड़ डाला रिकॉर्ड

62 साल की उम्र में जब ज्यादातर खिलाड़ी रिटायरमेंट ले चुके होते हैं, उस उम्र में फॉकलैंड आइलैंड्स के एंड्रूयू ब्राउनली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर इतिहास रच दिया। ब्राउनली ने 10 मार्च 2025 को कोस्टारिका के खिलाफ गुआसिमा में खेले गए T20 मैच में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी खेली। उनके इस रिकॉर्ड को मशहूर क्रिकेट मैगजीन Wisden ने कवर किया।

एंड्रूयू ब्राउनली ने तुर्की के उस्मान गॉकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में रोमानिया के खिलाफ 59 साल की उम्र में डेब्यू किया था। अब ब्राउनली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

ब्राउनली का क्रिकेट करियर अब तक भले ही बहुत लंबा ना रहा हो, लेकिन उन्होंने तीन T20 मुकाबले खेले हैं। इन तीनों मैचों में उन्होंने कुल 6 रन बनाए हैं, जिनमें दो बार वह नाबाद रहे। गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका है और अभी तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई विकेट नहीं मिला है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *