बिहार राज्य के मधुबनी जिले में बाबूबरही गोट दुर्गा मंदिर के पास भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोमवार को सुबह में की है। बताया जाता है कि मिर्जापुर से बाबूबरही की ओर शराब लदी गाड़ी आ रही थी।

गिरफ्तार वाहनचालक की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के महुआ गोदाम टोल निवासी गरभू चौधरी के पुत्र रामपवित्र चौधरी तथा सहयोगी की पहचान इसी थाना क्षेत्र के महोलिया निवासी मुकेश यादव के पुत्र देव कुमार यादव के रूप में हुआ है।


इस गाड़ी में 2250 बोतल नेपाली देसी शराब तथा 46 बोतल अंग्रेजी शराब लदा था। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि गाड़ी चोरी का प्रतीत होता है। इस पर लगे नंबर प्लेट बजाज पल्सर का है। गाड़ी के अंदर अतिरिक्त दो नंबर प्लेट भी बरामद हुए। जो मारुति सुजुकी का है।


धंधेबाज के अनुसार शराब का यह खेप योगिया बोर्डर से राजनगर ले जाया जा रहा था। दोनो धंधेबाज को जेल भेजते अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है।




Be First to Comment