मुजफ्फरपुर शहर को स्मार्ट बनाने की परियोजना को असामाजिक तत्वों ने पलीता लगाना शुरू कर दिया है. शहर के नालों की सफाई व्यवस्था को सुगम बनाने के नेक इरादे से लगाये गये लोहे के फ्रेम वाले जालीदार स्लैब अब चोरों के निशाने पर हैं.

नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों के एक गिरोह ने शहर के विभिन्न हिस्सों से इन कीमती जालियों को धीरे-धीरे गायब कर दिया है, जिससे स्मार्ट सिटी परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं.


हाल ही में कल्याणी चौक के समीप नाले पर स्थापित लोहे के फ्रेम वाले स्लैब की चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. फुटेज में चोरों को कई रातों की मेहनत के बाद इस चोरी को अंजाम देते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.


यह चोरी न केवल प्रशासन और शहरवासियों के लिए चिंता का विषय है, बल्कि निर्माण एजेंसी और ठेकेदार को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नालों पर पक्के स्लैब की जगह लोहे के फ्रेम वाली जालियां इसलिए लगायी गयी थी. ताकि, सफाई कर्मियों को नाले की सफाई करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और कचरा आसानी से निकाला जा सके.


लेकिन, चोरों के इस दुस्साहसपूर्ण कृत्य ने इस नेक उद्देश्य को विफल कर दिया है. अब खुले नाले राहगीरों और वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, साथ ही इनमें कचरा जमा होने से जलजमाव की समस्या भी बढ़ सकती है.


Be First to Comment