लोक अदालत मामलों के निष्पादन के लिए एक अच्छी व्यवस्था है. इसमें दोनों पक्षों की जीत होती है. लोक अदालत के माध्यम से मामलों को निष्पादित कराने से दोनों पक्षों के बीच सामंजस्य बना रहता है. साथ ही कटुता समाप्त हो जाती है.

यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने दरभंगा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते हुए कही.


उन्होंने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत में हुए निर्णय की कही अपील नहीं होती है. लोक अदालत एक पवित्र स्थान है. लोक अदालत मामलों के निष्पादन के लिए एक अच्छी व्यवस्था है.



डीएम राजीव रौशन ने कहा कि न्याय किसी भी समाज की आत्मा होती है. लोक अदालत के माध्यम से लोगों को निःशुल्क न्याय पाने में सहूलियत होती है. लड़ाई का कोई अंत नहीं है. किसी एक बिंदु पर दोनों पक्ष को समझौता करने में ही भलाई है.



Be First to Comment